गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. maharashtra ajit pawar deputy cm live updates
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जुलाई 2023 (00:37 IST)

Maharashtra Politics live update :NCP में दरार, सुप्रिया बोलीं- अजित हमेशा मेरे भाई रहेंगे

Maharashtra Politics live update :NCP में दरार, सुप्रिया बोलीं- अजित हमेशा मेरे भाई रहेंगे - maharashtra ajit pawar deputy cm live updates
Maharashtra Political Drama : महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब NCP नेता अजित पवार अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंच गए। राज्यपाल ने अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। महाराष्‍ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर जानकारी...

अजित हमेशा मेरे भाई रहेंगे : NCP कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं। हम अपने सभी विधायकों का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करती हूं, कल भी मैं उनसे (पार्टी नेताओं और सदस्यों) बात करूंगी। 
 
जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनकी प्रतिक्रिया थी कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है। अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।

क्या बोले अजित पवार
-अजित पवार ने ठोंका NCP पर दावा, कहा- पार्टी के रूप में ही सरकार को समर्थन दिया।
-नागालैंड में भी विधायकों ने भाजपा के साथ सरकार में शामिल होने का फैसला लिया था।
-अजित पवार ने कहा- और भी मंत्री सरकार में शामिल हो सकते हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द।
-विकास को महत्व देना जरूरी। शिंदे सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध।
-मोदी के खिलाफ विपक्ष बिखरा हुआ है।
-पीएम मोदी 9 साल से विकास के लिए काम कर रहे हैं।
-पीएम के नेतृत्व में NDA में शामिल होना चाहता था।
 
-सीएम एकनाथ शिंदे बोले- महाराष्‍ट्र में आज से ट्रिपल इंजन सरकार। प्रदेश अब और तेजी से भागेगा।
-अजित पवार गुट का 40 विधायकों के समर्थन का दावा।


डिप्टी सीएम बने अजित पवार
-महाराष्‍ट्र के राज्यपाल रमेश बैस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
-राज्यपाल बैस ने अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।
-छगन भुजबल ने मंत्री के रूप में शपथ ली।
-दिलीप वलसे पाटिल ने भी महाराष्‍ट्र के मंत्री पद की शपथ ली।
-हसन मुशरीफ को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।
-राज्यपाल बैस ने धनंजय मुंडे को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
-धर्मराव अत्राम भी बने शिंदे सरकार में मंत्री।
-रायगढ़ से विधायक अदिति तटकरे ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
-संजय बलसुड़े को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
-अनिल पाटिल को भी राज्यपाल ने मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
-महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस में राजभवन पहुंचे।
-बताया जा रहा है कि अजित पवार कुछ ही देर में महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
-राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अजित पवार विधायकों की बैठक बुला सकते हैं।
-धनंजय मुंडे, छगन भुजबल, अनिल पाटिल, दिलीप पाटिल भी शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
-बताया जा रहा है कि एनसीपी के 9 विधायक शिंदे सरकार में मंत्री बन सकते हैं।
-अजित पवार के साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल भी मौजूद हैं।
-अजित पवार ने आज समर्थक विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की और फिर 17 विधायकों के साथ राजभवन की ओर रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें
अजित पवार सहित 9 MLAs को अयोग्य करने की मांग, NCP ने दायर की याचिका