• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. poster in favour of UCC at sansad marg
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जुलाई 2023 (10:57 IST)

संसद मार्ग पर लगे UCC के समर्थन में पोस्टर, हिंदू सेना ने की एक देश एक कानून की मांग

poster in favour of UCC
Uniform Civil Code : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में समान नागरिक संहिता (UCC) के समर्थन में दिए गए बयान के बाद से ही देश में इस पर बहस चल रही है। इस बीच शनिवार की देर रात हिन्दू सेना ने संसद मार्ग पर यूसीसी के समर्थन में पोस्टर लगा दिए। इसमें कहा गया है कि यूसीसी देश की जरूरत है।
 
हिन्दू सेना ने सांसद मार्ग पर लगाए पोस्टरों में इस कानून का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है और हमला बोला है। हिन्दू सेना द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है जो राजनीतिक दल यूसीसी का विरोध कर रहे हैं वह देश विरोधी और हिन्दू विरोधी हैं। इसमें ऊपर लिखा गया है कि हमें यूसीसी चाहिए। जबकि नीचे एक देश एक कानून लिखा गया है।
 
भाजपा, आप, शिवसेना शिंदे गुट, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट आदि कई राजनीति दल खुलकर यूसीसी का समर्थन कर रहे हैं जबकि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, AIMIM समेत कई विपक्षी दलों ने समान नागरिक संहिता का खुलकर विरोध किया है।
 
उल्लेखनीय है कि वरिष्‍ठ भाजपा नेता और कार्मिक, लोक शिकायत, कानून एवं न्याय पर संसदीय स्थाई समिति के प्रमुख सुशील मोदी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि यह 3 जुलाई को अपनी बैठक में समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर सभी हितधारकों के विचार मांगेगा।
 
उन्होंने कहा कि हम तीन जुलाई को यूसीसी पर विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो हम इस विषय पर आगे की चर्चा करने के लिए एक और बैठक बुलाएंगे। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
नीता अंबानी ने लांच किया उत्सव 'परंपरा', धीरुभाई को बताया गुरु