PM मोदी के आवास के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Drone over PM house : सोमवार की सुबह पीएम आवास के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया। इसे देखकर पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी तुरंत अलर्ट मोड में आ गई। एसपीजी ने सुबह 5.30 इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर आला अधिकारी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस इस घटना को लेकर काफी देर तक मशक्कत करती रही, लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा। इसे लेकर अभी भी जांच चल रही है।
जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री आवास के आसपास का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहता है। और ये ड्रोन नो फ्लाइंग जोन में उड़ रहा था। बता दें कि पीएम की सुरक्षा काफी कड़ी होती है यहां तक की उनके परिवार के लोग भी मिलने के लिए कई तरह की सुरक्षा प्रक्रिया से गुजरते हैं।
क्या है आवास की खासियत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सरकारी आवास दिल्ली के लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 7 है। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रह रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास का आधिकारिक नाम 'पंचवटी' है। इसे 5 बंगलों को मिलाकर बनाया गया है। यह सरकारी आवास 12 एकड़ में बना हुआ है। इसका निर्माण वर्ष 1980 में किया गया।
इस आवास में 5 बंगले हैं, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय– सह– आवास क्षेत्र और सुरक्षा प्रतिष्ठान– इसमें से एक विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और दूसरा गेस्ट हाउस शामिल है। जानकारी दे दें कि 7 लोक कल्याण मार्ग (पहले 7 आरसीआर) में रहने वाले सबसे पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे। राजीव गांधी इस बंगले में साल 1984 में आए थे। अब इसके आवास के ऊपर ड्रोन नजर आने के बाद सभी सीक्रेट एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। जांच की जा रही है कि आखिर ये ड्रोन कहां से आया था और इसका मकसद क्या था।
Edited by navin rangiyal