शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Huge cache of arms and ammunition recovered from terrorist hideout in Kashmir's Anantnag
Last Updated : सोमवार, 13 मार्च 2023 (11:57 IST)

कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

terrorists
जम्मू। लगातार तीसरे दिन सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। ताजा बरामदगियों में 5 आईईडी भी शामिल हैं। पहले ही 2 दिनों के भीतर गोला-बारूद के साथ-साथ मादक पदार्थ भी बरामद किए जा चुके हैं।

पुलिस द्वारा जारी एक वक्तव्य के अनुसार, उसने आज दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के राख मोमिन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 12 और 13 मार्च की मध्यरात्रि को अनंतनाग पुलिस ने सेना की एक आरआर के साथ मिलकर बिजबिहाड़ा के मोमिन डांगी क्षेत्र में सूचनाएं मिलने के बाद एक तलाशी अभियान छेड़ा था।

बयान में कहा गया है कि इलाके में तलाशी के दौरान एलईटी के एक ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ और उसके बाद भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे स्टोर बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, बरामदगियों में आईईडी (05 नंबर) पीटीडी के प्रोग्राम्ड टाइमर डिवाइस और आरसीआईईडी, डेटोनेटर (06 नंबर), पिस्टल (03 नंबर), पिस्टल मैगजीन (05 नंबर), गोला-बारूद (09 एमएम राउंड 12 नंबर), रिमोट कंट्रोल (04 नंबर) शामिल हैं तथा बैटरी (13 नंबर) शामिल हैं।

पुलिस का कहना था कि इस संबंध में केस एफआईआर नंबर 58/2023 पीएस बिजबेहरा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और जांच जारी है। याद रहे पिछले तीन दिनों से सुरक्षाबल आतंकी ठिकानों पर लगातार दबिश देकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद कर चुके हैं।

कल भी सेना के जवानों ने राजौरी जिले में दो किलोग्राम मादक पदार्थ, दो पिस्तौल और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया था जबकि 11 मार्च को हंदवाड़ा पुलिस द्वारा शालनार हैंगनीकूट में तलाशी अभियान चलाया गया और क्षेत्र की तलाशी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का एक पुराना डंप मिला, जिसमें 01 एके 47 राइफल के साथ 02 मैगजीन और 75 राउंड, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, 08 यूबीजीएल बूस्टर, 02 फ्लेम थ्रोअर, 05 राकेट शेल और 03 रॉकेट बूस्टर शामिल थे।
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय मूल की 5 महिलाओं का सम्मान