गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED raids 3 locations in Kashmir in connection with MBBS seat allotment in Pakistan
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2023 (18:38 IST)

पाकिस्तान में MBBS सीटों का आवंटन : ED ने कश्मीर में काजी यासिर, जफर भट के घरों समेत 3 ठिकानों पर मारे छापे

पाकिस्तान में MBBS सीटों का आवंटन : ED ने कश्मीर में काजी यासिर, जफर भट के घरों समेत 3 ठिकानों पर मारे छापे - ED raids 3 locations in Kashmir in connection with MBBS seat allotment in Pakistan
जम्मू। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पाकिस्तान में एमबीबीएस सीटों के आवंटन से जुड़े एक मामले में हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों समेत 3 जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में बताया गया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह स्थानीय पुलिस के साथ श्रीनगर के बाग-ए-मेहताब में जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर भट के घर पर छापा मारा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी की एक अन्य टीम ने आज सुबह अनंतनाग के काजी मोहल्ला इलाके में हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर भी छापा मारा।

उन्होंने कहा, एक टीम ने श्रीनगर के बघाट इलाके में सैयद खालिद गिलानी के घर पर भी छापेमारी की है।अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के विभिन्न कॉलेजों में जम्मू-कश्मीर के निवासियों को एमबीबीएस सीटें आवंटित करने के मामले में छापेमारी की गई है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, तिहाड़ जेल में 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया गिरफ्तार