शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rains : 35 year old building collapsed in Mira Bhayander
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (20:30 IST)

मुंबई में भारी बारिश, मीरा-भायंदर में 35 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढहा

मुंबई में भारी बारिश, मीरा-भायंदर में 35 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढहा - Heavy rains : 35 year old building collapsed in Mira Bhayander
ठाणे। जिले के मीरा-भायंदर शहर में लगातार बारिश के कारण एक जर्जर चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। वार्ड अधिकारी दामोदर संखे ने बताया कि यह इमारत तलाओ रोड पर स्थित है। इसे खतरनाक घोषित किया गया था। अधिकारी अब इसे गिरा रहे हैं।

मीरा-भायंदर नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से 35 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिर गया। इसके बाद दमकलकर्मी और स्थानीय आपदा प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस इमारत में 150 फ्लैट हैं, जिन्हें मार्च में ही खाली करा लिया गया था।

मुंबई के मरीन ड्राइव पर तेज बारिश के बीच हाइटाइड के आते ही समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। पुणे के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने शहर में 'आमतौर पर मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने' की संभावना जताई थी। बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : माकपा के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोरोना से निधन