मुंबई में बारिश की भयावहता को बयां करती कुछ तस्वीरें...
2005 की भीषण बारिश के बाद एक बार फिर भारत की आर्थिक राजधानी पानी से त्राहि-त्राहि कर उठी है। सड़कों पर पानी का पारावार है। बाजारों-गलियों में वाहन पत्तों की तरह बहते हुए दिख रहे हैं। भीषण बारिश के बाद दिख रहे ये मंजर लोगों के मन में खौफ पैदा कर रहे हैं। आइए देखते हैं बारिश की भयावहता को बयां करती मुंबई की कुछ तस्वीरें....