• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain in gujarat, 11 dies in 48 hours, NDRF diployed
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जुलाई 2023 (07:49 IST)

गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार, 48 घंटे में 11 की मौत, NDRF तैनात

गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार, 48 घंटे में 11 की मौत, NDRF तैनात - heavy rain in gujarat, 11 dies in 48 hours, NDRF diployed
Weather Update : गुजरात, महाराष्‍ट्र समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। गुजरात में भारी बारिश से नदियां उफान पर है, सड़कों पर पानी भरने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में NDRF और SDRF की टीम को तैनात किया गया है। राज्य में पिछले 48 घंटों में 11 लोगों की मौत हो गई। 25 राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
 
सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई गांव जलमग्न हो गए। अहमदाबाद शहर के भी कई इलाकों में पानी भरने से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।
 
भारी बारिश के कारण कच्छ स्थित गांधीधाम रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया, जबकि जूनागढ़, जामनगर, कच्छ, वलसाड, नवसारी, मेहसाणा और सूरत में कई गांव और कस्बे बाढ़ की चपेट में आ गए।
 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार जूनागढ़ जिले के विसावदर तालुका में शनिवार सुबह छह बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में 398 मिमी बारिश हुई। जामनगर जिले के जामनगर तालुका में 269 मिमी बारिश हुई जबकि वलसाड के कपराडा में 247 मिमी, कच्छ के अंजार में 239 मिमी, नवसारी के खेरगाम में 222 मिमी बारिश हुई और ये जिले सबसे अधिक प्रभावित रहे।
 
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शुक्रवार रात गांधीनगर में एसईओसी में अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की और उन्हें निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने सहित बचाव और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुधवार सुबह तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
 
आईएमडी के ताजा वेदर बुलेटिन के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के निचले और मध्य स्तरों पर स्थित है। 4 और 5 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 5 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान देश के बाकी बचे हिस्सों में भी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए हालात अनुकूल हैं।
 
पिछले 24 घंटों में कहां कैसा रहा मौसम : पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई। सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
उत्तर पूर्व भारत, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, केरल और पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं जम्मू संभाग, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, बिहार की तलहटी, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिम राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta