मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Good news, says Indrani Mukerjea on Chidambaram’s arrest in INX Media case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (14:37 IST)

INX Media Case : यह तो अच्छी खबर है, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गिरफ्तार हो गए

INX Media Case : यह तो अच्छी खबर है, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गिरफ्तार हो गए - Good news, says Indrani Mukerjea on Chidambaram’s arrest in INX Media case
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में सरकारी गवाह बनीं इंद्राणी मुखर्जी का कहना है कि यह तो अच्छी खबर है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (P.Chidambaram) गिरफ्तार हो गए। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने 22 अगस्त को नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार किया था। चिदंबरम अभी सीबीआई की हिरासत में हैं।
 
सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया की प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी के बयानों के आधार पर चिदंबरम को हिरासत में लिया था। इंद्राणी मुखर्जी को अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या मामले में जेल में बंद हैं।
इसी केस की सुनवाई के लिए गुरुवार को जब इंद्राणी मुखर्जी कोर्ट पहुंचीं तो पत्रकारों ने पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर उनसे सवाल पूछा। इसके जवाब में इन्द्राणी ने कहा कि चिदंबरम गिरफ्तार हो गए हैं, यह अच्छी खबर (गुड न्यूज) है। इन्द्राणी के कारण ही पी. चिदंबरम अभी सीबीआई की हिरासत में है। इंद्राणी मुखर्जी के एक बयान के कारण से पी चिदंबरम इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं।
इन्द्राणी की इस प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट किए। तपस नाम के ट्‍विटर हैंडल ने इन्द्राणी के इस रिएक्शन पर लिखा कि हम तो डूबे सनम तुमको भी साथ लेके डूबेंगे। निशा शर्मा नाम की एक यूजर ने लिखा है- 'लगता है चिदंबरम ने इनको बहुत लूटा है।' 
इस बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लेकर ईडी ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने कहा है कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम इस केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं और इस कोशिश में वे विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ऑल इंडिया रेडियो ने इस खबर की पुष्टि की है।
ईडी के आरोपों से चिदंबरम ने किया इंकार : चिदंबरम ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में ईडी के इन आरोपों से इंकार कर दिया था कि उनके पास विदेश में कीमती संपत्तियां और 12 बैंक खाते हैं। चिदंबरम ने कहा कि वे अपनी हर संपत्ति की घोषणा कर चुके हैं।
पीठ के समक्ष दायर जवाबी हलफनामे में चिदंबरम ने कहा है कि उनकी विदेश में न तो कोई संपत्ति है और न ही कोई खाता है जबकि ईडी ने उनकी विदेश में 10 संपत्तियां और 17 बैंक खाते होने का आरोप लगाया है।
(Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो एक नजर इन सस्ती कारों पर भी