गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Good news from EPFO More than 6 crore members will benefit

EPFO से खुशखबरी! 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को होगा फायदा

epfo
What is EDLI scheme of EPFO: केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया (Labor Minister Mansukh Mandaviya) ने बृहस्पतिवार को कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा (ईडीएलआई) योजना के तहत सेवानिवृत्ति कोष निकाय ईपीएफओ (EPFO) के सभी सदस्यों के लिए बढ़े हुए बीमा लाभ के विस्तार की घोषणा की। इस कदम से छह करोड़ से अधिक ईपीएफओ सदस्यों को 7 लाख रुपए तक की जीवन बीमा सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
 
मांडविया ने बताया कि इस योजना को 28 अप्रैल, 2024 से आगे बढ़ा दिया गया है। वर्ष 1976 में शुरू की गई ईडीएलआई योजना का उद्देश्य कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को बीमा लाभ प्रदान करना है ताकि सदस्य की मृत्यु के मामले में प्रत्येक सदस्य के परिवार को वित्तीय सहायता सुनिश्चित की जा सके। ALSO READ: खुशखबरी! EPFO की पेंशन में हो सकता है इजाफा, जानिए कितनी मिल सकती है Pension
 
अप्रैल 2021 तक, मृतक कर्मचारी के कानूनी उत्तराधिकारी को ईडीएलआई योजना में परिभाषित मानदंडों के अनुसार अधिकतम लाभ 6 लाख रुपए तक सीमित था। बाद में, सरकार ने 28 अप्रैल, 2021 को जारी एक अधिसूचना के माध्यम से, योजना के तहत न्यूनतम और अधिकतम लाभ दोनों को अगले तीन वर्षों के लिए क्रमशः 2.5 लाख रुपए और 7 लाख रुपए तक बढ़ा दिया था। 
 
इसके अलावा, किसी प्रतिष्ठान में 12 महीने की निरंतर सेवा की शर्त में भी ढील दी गई है ताकि उस अवधि के दौरान नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों को भी इसके दायरे में किया जा सके। ये लाभ तीन साल की अवधि के लिए प्रभावी थे, जो 27 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो गए। ALSO READ: EPFO को लेकर Good News, क्‍लेम सेटलमेंट में नहीं आएगी परेशानी, नए सिस्टम से काम होगा आसान
 
क्या है ईडीएलआई योजना : EDLI का पूरा नाम कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना है। यह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रदान किया जाने वाला बीमा कवर है। EPFO ​​के सक्रिय सदस्य के नामिती या कानूनी उत्तराधिकारी को सेवा अवधि के दौरान सदस्य की मृत्यु होने पर 7 लाख रुपए तक का एकमुश्त भुगतान दिया जाता है। 
 
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के अंतर्गत आने वाले सभी संगठन स्वचालित रूप से EDLI के लिए नामांकित हो जाते हैं। यह EDLI योजना EPF और EPS के संयोजन में काम करती है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala