मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rail accident in Assam, 8 coaches of Agartala-Lokmanya Tilak Terminal Express derailed
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (21:23 IST)

असम में रेल हादसा, अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे बेपटरी

Train Accident
Agartala Lokmanya Tilak Terminal Express derailed: असम के दीमा हसाओ जिले के डिबालोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे बृहस्पतिवार अपराह्न में पटरी से उतर गए। 
 
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। हम रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं और एक राहत ट्रेन जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। पटरी से उतरे डिब्बों में ट्रेन की पॉवर कार और इंजन शामिल हैं।
 
कोई हताहत नहीं : अधिकारियों ने भी बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एनएफ रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि अपराह्न 3.55 बजे हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इसका पता लगाने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन के यात्रियों को एक अलग ट्रेन में स्थानांतरित कर अगले स्टेशन पर ले जाया जाएगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर एकल लाइन पहाड़ी खंड पर कई ट्रेन का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।
 
हादसे के चलते ट्रेनें रद्द : ट्रेन के बेपटरी होने की घटना के बाद एनएफ रेलवे ने गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन और रंगिया-सिलचर-रंगिया एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए रद्द कर दिया। इस बीच, अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस को बदरपुर में, सबरूम-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस को माईबोंग में और दुल्लाबचेरा-गुवाहाटी एक्सप्रेस को न्यू हाफलॉग में रोक दिया गया है।
 
एनएफ रेलवे के एक बुलेटिन में कहा गया है कि गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल और अगरतला-गुवाहाटी समर स्पेशल भी बृहस्पतिवार को रद्द रहेगी, जबकि न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी स्पेशल, गुवाहाटी-अगरतला समर स्पेशल, कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल और सिलचर-गुवाहाटी सिलचर एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया से ईडी ने की पूछताछ