• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Followers attack on Asaram's lawyers in Jodhpur
Last Modified: जोधपुर (राजस्थान) , गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (22:22 IST)

जोधपुर में आसाराम के वकीलों पर अनुयायियों का हमला, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में आसाराम के वकीलों पर अनुयायियों का हमला, आरोपी गिरफ्तार - Followers attack on Asaram's lawyers in Jodhpur
Followers attack on Asaram's lawyers in Jodhpur : बलात्कार के एक मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम के 2 अनुयायियों ने गुरुवार को एक अलग मामले में सुनवाई के बाद यहां नए उच्च न्यायालय परिसर में आसाराम के वकीलों पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और हमले का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी। 
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। वकीलों ने दोनों अनुयायियों को पकड़ लिया और कथित तौर पर उनकी जमकर पिटाई की तथा बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया। वकील विजय साहनी और उनके सहायक जब दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराने की अपील पर सुनवाई के बाद पार्किंग स्थल की ओर जा रहे थे तो दोनों अनुयायियों ने आसाराम के वकीलों के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर उनके साथ मारपीट की।
 
आरोपी कोटा स्थित डॉक्टर कपिल भोला और दिल्ली निवासी विशाल खन्ना लंबे समय से आसाराम के अनुयायी रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों ने वकीलों से शिकायत की कि कई वर्षों में कई सुनवाई के बावजूद वे आसाराम को न्याय नहीं दिला पाए। कुड़ी भगतासनी के थाना प्रभारी (एसएचओ) देवेन्द्र देवड़ा ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमले का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
 
‘राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ’ के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने कहा कि सरकार के पास लंबित अधिवक्ता संरक्षण विधेयक को तुरंत लागू करने की जरूरत है। राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने अदालत परिसर में ‘अनधिकृत व्यक्तियों’ के प्रवेश को लेकर सवाल उठाया।
आसाराम (81) के समर्थकों का अदालत में पेशी और अस्पताल दौरे के दौरान उनसे मिलना कोई असामान्य घटना नहीं है। स्वयंभू बाबा 2013 में राजस्थान में अपने आश्रम में एक लड़की से बलात्कार के जुर्म में दोषी ठहराए जाने के बाद वर्तमान में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
पैसेंजर से मारपीट करने वाला TTE सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे का बड़ा एक्शन