पैसेंजर से मारपीट करने वाला TTE सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे का बड़ा एक्शन
एक रेल यात्री को थप्पड़ मारने और घसीटने के आरोप में रेलवे ने एक ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) को निलंबित कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना गुरुवार को हुई जब बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा और बाराबंकी के बीच थी।
लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने ने बताया कि हमें पता चला कि प्रकाश नाम के एक उप मुख्य टिकट निरीक्षक (डीसीटीआई) ने एक यात्री के साथ मारपीट की, शायद इसलिए क्योंकि उसके पास उचित टिकट नहीं था। उसने जो टिकट खरीदा था, उसके साथ वह उस विशेष श्रेणी में यात्रा करने के लिए अधिकृत नहीं था।
टीटीई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीआरओ ने कहा कि हमने उसके कृत्य पर कड़ा संज्ञान लिया है और उसे तुरंत निलंबित कर दिया है। हमने जांच बैठा दी है और उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेंगे।
उत्तर-पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने भी एक्स पर पोस्ट किया कि संबंधित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना डीआरएम के अधिकार क्षेत्र में हुई थी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया कि इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति, टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। भाषा