गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vamika Birthday why anushka sharma is not socializing her daughter on social media
Last Modified: गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (16:30 IST)

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली‍ अपनी बेटी वामिका को क्यों रखते हैं सोशल मीडिया से दूर?

विराट कोहली और अनुष्का बेटी वामिका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं

Vamika Birthday why anushka sharma is not socializing her daughter on social media - Vamika Birthday why anushka sharma is not socializing her daughter on social media
Vamika Birthday:  बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिका 3 साल की हो गई हैं। इस कपल ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। वह वामिका को मीडिया से दूर ही रखते हैं। फैंस वामिका का चेहरा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
विराट कोहली ने बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने की वजह सभी के साथ शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने बेटी के नाम का मतलब भी बताया था। 
 
एक फैन ने विराट से उनकी बेटी वामिका के नाम और उसकी झलक को छिपाए रखने पर सवाल किया था। जिसके जवाब में विराट ने बताया था कि वामिका मां दुर्गा का दूसरा नाम है।
 
बेटी की झलक ना दिखाने के सवाल पर विराट ने कहा था कि हम उसे सोशल मीडिया पर नहीं लाने वाले हैं जब तक वो खुद नहीं समझती की सोशल मीडिया क्या है और इसका चुनाव करने के काबिल नहीं हो जाती है।
 
बता दें कि विराट और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी। वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। विराट और अनुष्का बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना चाहते हैं। वह पैपराजी से रिक्वेस्ट भी कर चुके हैं कि बिना इजाजत उनकी बेटी की तस्वीरें ना खींचे। 
 
ये भी पढ़ें
यश के काफिले का पीछा कर रहा था फैन, पुलिस की गाड़ी से टकराकर गई जान