शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. fire in ahmedabad chennai navjivan express
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (09:26 IST)

अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस की ‘पेंट्री कार’ में लगी आग, जानिए क्या है कारण?

अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस की ‘पेंट्री कार’ में लगी आग, जानिए क्या है कारण? - fire in ahmedabad chennai navjivan express
अमरावती। अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस की ‘पेंट्री कार’ में शुक्रवार तड़के आंध्र प्रदेश के गूडूर रेलवे जंक्शन के पास आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक हीटर को बंद नहीं किया गया, जिसके कारण आग लग गई।
 
देर रात पौने तीन बजे ‘पॉइन्टमैन’ (रेल लाइन को बदलने वाला व्यक्ति) ने ट्रेन के गूडूर पहुंचते ही ‘पेंट्री कार’ से धुआं निकलते देखा और अन्य अधिकारियों को सचेत किया। ट्रेन को तुरंत ही गूडूर जंक्शन पर रोका गया।
 
दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा संभाग की प्रवक्ता नुसरत एम. मंद्रुपकर ने कहा कि पेंट्री में ‘ऑटोमैटिक फायर सप्रेशन सिस्टम’ सक्रिय हो गए थे और धुएं को बाहर निकालने के लिए तीन खिड़कियां भी तोड़ी गईं। एसी बंद किए गए और आग पर काबू पाया गया।
 
उन्होंने बताया कि ट्रेन को लगभग 82 मिनट के लिए गूडूर में रोका गया और ‘पेट्री कार’ को अलग कर ट्रेन फिर रवाना हुई।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)
ये भी पढ़ें
LG का सीएम केजरीवाल को पत्र, जैस्मीन शाह को DDC के वाइस चेयरमैन पद से हटाने के निर्देश