शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. fact check news viral that all trains cancelled till 31st march here is the truth
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (13:01 IST)

कोरोना का खौफ, क्या 31 मार्च 2021 तक रद्द कर दी गई हैं सभी ट्रेनें? जानिए सच

कोरोना का खौफ, क्या 31 मार्च 2021 तक रद्द कर दी गई हैं सभी ट्रेनें? जानिए सच - fact check news viral that all trains cancelled till 31st march here is the truth
देश में एक बार कोरोना मामलों में तेजी आ रही है। इसे लेकर लोगों में लॉकडाउन की आशंकाएं जन्म ले रही हैं। कोरोनाकाल में अफवाहेंभरी खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसी एक खबर भारतीय रेलवे को लेकर हो रही है।
वायरल खबर में कहा जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इस खबर के बाद लोगों में इस बात को लेकर भी खौफ है कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कहीं एक बार फिर देश में लॉकडाउन न लग जाए। कोरोनाकाल में भारतीय रेलवे ने अभी सभी ट्रेनें शुरू भी नहीं की हैं। अभी सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
पीआईबी ने ट्‍वीट कर बताई सचाई : पीआईबी ने इस वायरल हो रही खबर की सचाई बताई है। पीआईबी के अनुसार यह खबर पुरानी है। इसे लेकर PIB Fact Check पर ट्‍वीट भी किया गया है। ट्‍वीट के मुताबिक 31 मार्च 2021 के संदर्भ में इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द करने का कोई फैसला नहीं किया है।
 
क्या बोले रतलाम डीआरएम : रतलाम मंडल डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि यह समाचार नितांत फर्जी है। हमारे भी संज्ञान में इस तरह की जानकारी आई, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारे पास आधिकारिक रूप से कोई भी सूचना नहीं है। सभी ट्रेनें यथावत संचालित हो रही हैं। इतना ही नहीं, हमारे पास नई ट्रेनें चलाने की परमिशन आ रही है। अत: लोगों को भी चाहिए कि इस तरह सूचनाओं को बिना पुष्टि किए आगे न बढ़ाएं।