शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra, Punjab and Kerala have the highest number of deaths from Corona in the country
Written By
Last Updated : रविवार, 14 मार्च 2021 (19:41 IST)

COVID-19 : देश में महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में Corona से सबसे अधिक मौतें

COVID-19 : देश में महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में Corona से सबसे अधिक मौतें - Maharashtra, Punjab and Kerala have the highest number of deaths from Corona in the country
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह तक महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) (कोविड-19) महामारी से सबसे अधिक लोगों  की मौत हुई है।

इस दौरान महाराष्ट्र में 88, पंजाब में 22 और केरल में 12 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई, इसके अलावा 19 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश में मौत का आंकड़ा दहाई अंक के नीचे रहा है, जबकि बाकी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में किसी की कोरोना के संक्रमण से मौत नहीं हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 25,317 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 45 हो गई है।

इस दौरान 16,637 मरीज स्वस्थ होने से इस बीमारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या एक करोड़ नौ लाख 89 हजार 897 हो गई है। नए 8522 सक्रिय मामलों के साथ इसकी कुल संख्या 210544 हो गई है। इस दौरान 158 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,58,604 तक पहुंच गया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई में खाली पड़ी इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं