रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus effect in 10 countries
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मार्च 2021 (10:17 IST)

दुनिया के इन 10 देशों में सबसे ज्यादा कहर ढा रहा है कोरोनावायरस, भारत को पछाड़कर ब्राजील नंबर 2 पर...

दुनिया के इन 10 देशों में सबसे ज्यादा कहर ढा रहा है कोरोनावायरस, भारत को पछाड़कर ब्राजील नंबर 2 पर... - CoronaVirus effect in 10 countries
वाशिंगटन।  दुनिया भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.94 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि इस महामारी से अब तक 26.47 लाख लोगों की जान जा चुकी है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ 94 लाख 87 हजार 107 हो गई है जबकि 26 लाख 47 हजार 950 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इन 10 देशों में है कोरोना का सबसे ज्यादा असर... 

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर निरतंर जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,93,99,486 हो गई जबकि 5,34,275 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
अमेरिका के बाद कोरोना सबसे ज्यादा कहर ब्राजील में ही ढा रहा है। यहं अब तक 1,14,39,558 लोग संक्रमित हुए हैं और 2.77 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
भारत में इस सूची में तीसरे नंबर पर है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,13,59,045 हो गई है, देश में 2,10,544 एक्टिव मरीज है जबकि 1,58,604 कोरोना मरीज मारे जा चुके हैं। 
 
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल चौथे स्थान पर रूस है। रूस में कोरोना वायरस से 43.31 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 90,169 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब 42.67 लाख हो गई है और 1,25,701 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में 41 लाख पांच हजार 527 लोग संक्रमित हुए हैं और 90,376 मरीजों की मौत हुई है।
 
स्पेन में इस महामारी से अब तक 31.83 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 72,258 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 32.01 लाख से अधिक हो गई है और 101,881 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 28.66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 29,431 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 25.69 लाख से अधिक हो गई है और 73,369 लोगों की मौत हो चुकी है।