बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. EPFO seeks details from employers for pension on higher wages
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (14:40 IST)

उच्च वेतन पर पेंशन, EPFO ने नियोक्ताओं से मांगा विवरण, कितने आवेदन आए

उच्च वेतन पर पेंशन, EPFO ने नियोक्ताओं से मांगा विवरण, कितने आवेदन आए - EPFO seeks details from employers for pension on higher wages
EPFO Pension: सेवानिवृत्ति कोष निकाय ईपीएफओ (EPFO) ने उच्च वेतन पर पेंशन के लिए लंबित 3.1 लाख आवेदनों के संबंध में वेतन विवरण आदि ऑनलाइन मंच (online platform) पर साझा करने (upload) की समय सीमा नियोक्ताओं के लिए 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी है।ALSO READ: EPFO के 17 लाख से ज्‍यादा सदस्यों ने उच्च पेंशन के लिए किया आवेदन
 
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईपीएफओ द्वारा उच्च वेतन पर पेंशन के लिए विकल्पों/संयुक्त विकल्पों के सत्यापन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उच्चतम न्यायालय के 4 नवंबर 2022 के आदेश के अनुपालन के तहत यह सुविधा पात्र पेंशनभोगियों या सदस्यों के लिए 26 फरवरी 2023 को पेश की गई। इसे केवल 3 मई 2023 तक उपलब्ध कराया जाना था।ALSO READ: खुशखबरी! EPFO की पेंशन में हो सकता है इजाफा, जानिए कितनी मिल सकती है Pension
 
समय सीमा बढ़ाई गई : हालांकि कर्मचारियों के अभ्यावेदन पर गौर करते हुए पात्र पेंशनभोगियों/सदस्यों को आवेदन दाखिल करने के लिए पूरे 4 महीने का समय प्रदान करने हेतु समय सीमा को 26 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया। उन्हें किसी कठिनाई को दूर करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया था। इससे आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2023 हो गई और इस तारीख तक पेंशनभोगियों/सदस्यों से कुल 17.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए।ALSO READ: EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?
 
हालांकि इसके बाद भी नियोक्ता एवं नियोक्ता संघों द्वारा वेतन विवरण 'अपलोड' करने के लिए समय बढ़ाने का अनुरोध किए जाने पर वेतन विवरण आदि ऑनलाइन जमा करने की समय सीमा को पहले 30 सितंबर 2023 तक, फिर 31 दिसंबर 2023 तक और उसके बाद 31 मई 2024 तक बढ़ा दिया गया। इतने अधिक समय विस्तार के बावजूद यह देखा गया कि विकल्पों/संयुक्त विकल्पों के सत्यापन हेतु 3.1 लाख से अधिक आवेदन अब भी नियोक्ताओं के पास लंबित हैं।ALSO READ: EPFO की पेंशन से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बड़े नियम में किया बदलाव
 
नियोक्ताओं को 31 जनवरी 2025 तक अब अंतिम मौका : मंत्रालय ने कहा कि इसलिए नियोक्ताओं को 31 जनवरी 2025 तक अब अंतिम मौका दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे इन लंबित आवेदनों का निपटारा करें और इन्हें जल्द ही 'अपलोड'  करें।
 
नियोक्ताओं से यह भी अनुरोध किया गया कि वे 15 जनवरी 2025 तक उन 4.66 लाख से अधिक मामलों में जवाब प्रस्तुत करें/सूचना को अद्यतन करें, जहां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उसके द्वारा प्राप्त तथा जांचे गए आवेदनों के संबंध में अतिरिक्त जानकारी/स्पष्टीकरण मांगा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा देश, राहुल गांधी ने की गृहमंत्री से माफी की मांग