• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ed raids at house of former chhattisgarh cm bhupesh baghels son
Written By WD News Desk
Last Updated : सोमवार, 10 मार्च 2025 (10:26 IST)

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के यहां ED की रेड, कार्रवाई को उन्होंने षड्यंत्र करार दिया

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के यहां ED की रेड, कार्रवाई को उन्होंने षड्यंत्र करार दिया - Ed raids at house of former chhattisgarh cm bhupesh baghels son
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मार्च की सुबह छापा मारा है। छापेमार कार्रवाई छत्तीसगढ़ की कुल 14 लोकेशन पर चल रही है। बताया जा रहा है ‍कि यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर है। 
 
इस मामले को लेकर भूपेश बघेल के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट ‍किया गया है जो उनके कार्यालय द्वारा लिखा गया है- सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है - कार्यालय (भूपेश बघेल)
 
चैतन्य का रियल स्टेट का है कारोबार 
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का रियल स्टेट का कारोबार है। उन्हें खेती करना पसंद है। चैतन्य की तीन साल पहले ही शादी हुई है। 
 
शराब घोटाला 
भूपेश बघेल जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे तब उन पर शराब घोटाले में उनका नाम होने का आरोप लगा था। यह 2161 करोड़ रुपये का बहुत बड़ा घोटाला था। ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। 
 
शराब घोटाला में कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक मंत्री भी गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि ईडी के आज के छापे के तार शराब घोटाले से भी जुड़े हुए हैं।
 
महादेव सट्टा ऐप और कोल लेवी स्कैम 
भूपेश बघेल पर मुख्यमंत्री रहने के दौरान महादेव सट्टा ऐप और कोल लेवी स्कैम में धांधली के आरोप भी लग चुके हैं। कोल लेवी स्कैम करीब 570 करोड़ रुपये का था।