मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dutichand in trouble, says sister is blackmailing her
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2019 (09:49 IST)

'समलैंगिक रिश्ते' पर दुतीचंद की मुश्किलें बढ़ीं, बहन पर ही लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

'समलैंगिक रिश्ते' पर दुतीचंद की मुश्किलें बढ़ीं, बहन पर ही लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप - Dutichand in trouble, says sister is blackmailing her
भारत की सबसे तेज महिला एथलीट और खुद के समलैंगिक होने का खुलासा करने वाली दुतीचंद के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनका परिवार उनसे सख्त नाराज है और यह नाराजगी सड़क तक आ गई है। इस बीच दुती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि उनकी बड़ी बहन उन्हें लगातार धमकी दे रही हैं। दुतीचंद ने कहा कि मेरी अपनी बहन मुझे ब्लैकमेल कर रही है।
 
भारत की सबसे तेज महिला एथलीट और खुद के समलैंगिक होने का खुलासा करने वाली दुती चंद ने अपनी बड़ी बहन पर पर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जवाब में दुती की बहन सरस्वती चंद ने कहा है कि बड़े दुःख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि दुती ने जो फैसला लिया है, वह उसका नहीं है। दुती पर उसकी पार्टनर और उसके परिवार ने शादी के लिए दबाव डाला और उसे ब्लैकमेल किया गया।
 
सरस्वती कहा कि दुती की जिंदगी और संपत्ति को खतरा है। उन्होंने सरकार से दुती को संरक्षण और सुरक्षा प्रदान करने की भी अपील की। 
 
उल्लेखनीय है कि दुती एक इंटरव्यू में पहली बार खुलकर ये स्वीकार किया कि वो समलैंगिक हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले पांच सालों से रिश्ते में हैं। वो बोलीं, 'मेरे गांव की ही एक लड़की है, 19 साल की। पिछले पांच सालों से हमारे रिश्ते हैं। वो भुवनेश्वर के एक कॉलेज में बी.ए. सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। वह हमारी रिश्तेदारी में भी है। मैं जब भी घर जाती हूं, उसके साथ समय बिताती हूं। वह मेरे जीवन साथी की तरह है और भविष्य में मैं उसके साथ घर बसाना चाहती हूं।'
 
इस इंटरव्यू के बाद दुती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सभी दूर उनके इस बयान की चर्चा हो रही है। लोग गूगल पर उन्हें सर्च कर रहे हैं।

महा चुनाव का महा कवरेज, पल-पल की जानकारी वेबदुनिया पर 23 की सुबह 6 बजे से, हम बताएंगे सभी लोकसभा सीटों का रीयल टाइम अपडेट। साथ ही प्रमुख उम्मीदवारों की ताजा स्थिति, राज्यों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की जानकारी।
ये भी पढ़ें
NDA मीटिंग में छाए रहे पीएम मोदी, भाजपा ने दिए यह 5 खास संकेत