शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. dispute over rasgullas distributed in buxar on Independence Day
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (15:45 IST)

झंडा वंदन के बाद रसगुल्ले नहीं मिले तो छात्रों ने टीचरों की घेराबंदी की, फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

झंडा वंदन के बाद रसगुल्ले नहीं मिले तो छात्रों ने टीचरों की घेराबंदी की, फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - dispute over rasgullas distributed in buxar on Independence Day
आजादी के मौके पर झंडा वंदन के दौरान बच्‍चों में सबसे ज्‍यादा क्रेज लड्डूओं के लिए होता है। लेकिन मिठाई न मिलने पर छात्र नाराज भी हो सकते हैं। यहां तक कि इसके लिए वे अपने टीचरों की पिटाई भी कर सकते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें छात्रों को स्वतंत्रता दिवस पर बांटे गए रसगुल्ले नहीं मिले तो कुछ छात्रों ने अपने शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट डाला।

क्‍या है पूरा मामला : मामला बिहार के घटना मुरार थाना क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल की है। यह क्षेत्र बक्सर जिले में आता है। छात्रों द्वारा टीचरों की पिटाई के मामले में पुलिस जांच कर रही है। यहां छात्र मिठाई न मिलने से इतना नाराज थे कि उन्होंने टीचरों के घर जाने वाले रास्ते पर उनकी घेराबंदी कर दी। टीचरों को घर जाते वक्त रास्ते में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। छात्रों के हंगामे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्कूल के प्रिंसिपल और टीचरों को थाने बुलाया गया।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद स्कूल में रसगुल्ले बांटे जा रहे थे। छात्रों की भीड़ ज्यादा हुई तो रसगुल्ले बांटना बंद कर दिए। इसी बात को लेकर छात्र भड़क गए और टीचरों के घर लौटते समय उन पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से पहले सभी छात्र फरार हो गए। दरअसल, स्कूल के टीचरों ने उन छात्रों को मिठाई बांटी जो छात्र स्कूल के अंदर थे। इस बीच स्कूल के बाहर भी छात्र इकट्ठा हो गए और वह भी रसगुल्लों की मांग करने लगे। इस बीच टीचरों ने बाहर खड़े छात्रों को मिठाई देने से मना कर दिया।

घेर कर मारा टीचरों को : स्कूल के एक टीचर ने बताया कि स्कूल के छात्रों के लिए मिठाई आई थी। बाहरी छात्र स्कूल के बाहर से मिठाई की मांग कर रहे थे, जिसे देने से मना कर दिया गया। छात्रों ने टीचरों से बदसुलूकी की। जब टीचर घर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में घेर कर पीटा गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना इंचार्ज ने प्रिंसिपल और टीचरों को थाने बुलाकर मामले की जानकारी ली है।
Edited by Navin Rangiyal