बिहार के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Photo : social media
Jehanabad Mandir Stampede : बिहार के जहानाबाद में सावन की चौथी सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ। मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। कई लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना सोमवार सुबह की है जब सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
राहत और बचाव कार्य जारी : घटना रविवार-सोमवार देर रात को हुआ। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मंदिर में सावन महीने में, खासकर सोमवार को जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस घटना से पहले रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी।
मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम : एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि वह जल्द ही इस घटना के बारे में आधिकारिक बयान देंगे। सुरक्षा चूक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रविवार की रात को भीड़ ज्यादा होती है। तीन सोमवारी के बाद ये चौथी सोमवारी थी। हम लोग सतर्क थे। सिविल, मजिस्ट्रेट, मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। हादसा कैसे हुआ, जांच के बाद ही आधिकारिक बयान दिया जाएगा। फिलहाल जो घायल हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal