• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. In Bihar, the family first voted and then performed the last rites of the mother
Last Modified: जहानाबाद , शनिवार, 1 जून 2024 (18:38 IST)

बिहार में परिवार ने पहले किया मतदान, बाद में मां का अं‍तिम संस्कार

Voting
In Bihar, the family first voted and then performed the last rites of the mother : बिहार में अस्सी वर्षीय एक महिला के परिवार के सदस्यों ने पहले वोट डाला और फिर वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार किया। यह घटना जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के देवकुली गांव में हुई। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान जारी है।
 
अंतिम संस्कार के लिए इंतजार किया जा सकता है, लेकिन... : मृतक के बेटे मिथिलेश यादव ने कहा, मेरी मां का शनिवार को निधन हो गया, वह कभी वापस नहीं आएंगी। अंतिम संस्कार के लिए इंतजार किया जा सकता है, लेकिन चुनाव के लिए नहीं, चुनाव पांच साल बाद आएंगे। इसलिए हमने (परिवार) ने इस मामले पर चर्चा की और वोट डालने के बाद मां का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।
8 लोकसभा सीटों पर मतदान : उन्होंने मतदान केंद्र संख्या-115 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपनी मां का अंतिम संस्कार करने गए। बिहार की आठ लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। इन लोकसभा सीटों में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (एससी), काराकाट और जहानाबाद शामिल हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024 : PM फेस को लेकर INDIA ब्लॉक में तकरार, खरगे ने कहा राहुल तो केजरीवाल बोले 4 जून के बाद होगा तय