गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi's air turned poisonous
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (09:24 IST)

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI 390 दर्ज

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI 390 दर्ज - Delhi's air turned poisonous
नई दिल्‍ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिन-पर‍-दिन खराब होती जा रही है। यहां सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार सुबह 'बेहद खराब' से 'गंभीर' हो गया। यहां आने वाले 4 दिनों तक उथला कोहरा रहने का अनुमान है। वहीं दिल्‍ली के अधिकतम तापमान में सामान्‍य से 1 डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वास्तविक समय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम 7 बजे एक्यूआई 402 पर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह 9 बजे एक्यूआई 390 दर्ज किया गया, वहीं शहर का 24 घंटे का एक्यूआई 400 था। 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर।
 
दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्‍त रुख अपना रहा है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा कि वायु प्रदूषण का केस बंद नहीं होगा और उसकी ओर से अंतिम आदेश दिए जाएंगे। इस केस की गंभीरता को देखते हुए मामले की सुनवाई जारी रहेगी। वहीं केंद्र सरकार की ओर से भी वायु प्रदूषण के संबंध में लिखित रूप से जवाब दाखिल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार और पंजाब सरकार को प्रदूषण को कम करने के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए है।