गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi High Court postpones hearing of Shivkumar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मई 2023 (23:06 IST)

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, शिवकुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करने के लिए ईडी बाध्य

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, शिवकुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करने के लिए ईडी बाध्य - Delhi High Court postpones hearing of Shivkumar
Delhi High Court postpones hearing of Shivkumar: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले की जांच के खिलाफ कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivakumar) की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को टाल दी। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस समय उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने के अपने रख पर कायम रहने के लिए बाध्य है।
 
कांग्रेस नेता ने आय से कथित तौर पर अधिक संपत्ति रखने के मामले में 2020 में ईडी द्वारा दर्ज प्रवर्तन निदेशालय सूचना रिकॉर्ड (ईसीआईआर) के सिलसिले में उन्हें समन जारी किए जाने सहित पूरी जांच रद्द करने का अनुरोध करते हुए पिछले साल उच्च न्यायालय का रुख किया था।
 
जांच एजेंसी के वकील ने अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू की अनुपलब्धता के आधार पर सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता को कार्यवाही में एजेंसी द्वारा अपनाए गए रुख के मद्देनजर 'संरक्षण' प्राप्त हुआ है।
 
ईडी के वकील ने कहा कि एएसजी दिल्ली में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कुछ भी व्यवस्था है, वह जारी रहेगी। सुनवाई के लिए एएसजी के उपलब्ध होने की तारीख के बारे में ईडी से सवाल करते हुए न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस अवधि के दौरान प्रतिवादी कठोर कार्रवाई नहीं करने के सिलसिले में एएसजी को दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य होंगे।
 
पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति पूनम ए. बंबा भी शामिल हैं। पीठ ने कहा कि सुनवाई की नई तारीख सूचीबद्ध की जाए जिस दिन एएसजी उपलब्ध होंगे। मामले में अगली सुनवाई 18 मई को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
EPFO Last Date Extend: ईपीएफओ ने बढ़ाई हायर पेंशन का विकल्प चुनने की तारीख, जानिए कब तक उठा सकते हैं फायदा?