गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. DK Shivakumar's helicopter made an emergency landing
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मई 2023 (17:17 IST)

डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा, सब सुरक्षित

डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा, सब सुरक्षित - DK Shivakumar's helicopter made an emergency landing
DK Shivakumar's helicopter made an emergency landing बेंगलुरु। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के हेलीकॉप्टर (helicopter) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर को आपात स्थिति में उतारा गया। दरअसल, हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की से एक पतंग टकरा गई थी जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया।
 
कांग्रेस नेता कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे। शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु में जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन एक पतंग उससे टकरा गई।
 
पतंग के कारण कॉकपिट का शीशा टूट गया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक कन्नड़ समाचार चैनल का पत्रकार भी था, जो उनका साक्षात्कार ले रहा था। सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के चुनावी एजेंडे को लेकर विहिप ने किया पलटवार, बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की निंदा की