गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. karnataka election : congress manifesto
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2023 (11:02 IST)

कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, दी 5 गांरटी

कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, दी 5 गांरटी - karnataka election : congress manifesto
Karnataka Assembly Elections 2023 : कांग्रेस की कर्नाटक इकाई (Congress manifesto) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसे उसने 'सर्व जनांगदा शान्तिय तोटा' नाम दिया है। 'सर्व जनांगदा शान्तिय तोटा' का हिन्दी में अर्थ सभी लोगों के लिए शांति का बगीचा है। पार्टी ने 5 गारंटी देते हुए सभी वादों को सरकार गठन के पहले दिन, मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू करने का ऐलान किया। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को और मतगणना 13 मई को होगी।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया सहित अन्य पार्टी नेताओं की उपस्थिति में घोषणापत्र जारी किया जिसमें गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि एवं शक्ति की 5 गारंटी दोहराई गई हैं।
 
घोषणापत्र के मुताबिक, गृह ज्योति के तहत 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने का वादा किया गया है, वहीं गृह लक्ष्मी में परिवार की मुखिया को दो हजार रुपए तथा अन्न भाग्य में दस किलोग्राम अनाज देने का वादा किया गया है। इस घोषणापत्र में युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को एक माह में तीन- तीन हजार रुपए तथा डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को डेढ़- डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे।
 
खरगे ने राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर पहले दिन ही घोषणापत्र के वादों को लागू करने का आश्वासन दिया। घोषणापत्र में 6 गारंटी का उल्लेख करते हुए खरगे ने कहा कि मैं छठवीं गारंटी देता हूं कि सभी वादों को सरकार गठन के पहले दिन, मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जाएगा।
 
घोषणापत्र में कहा गया है कि शक्ति योजना के तहत सभी महिलाओं को राज्य भर में केएसआरटीसी / बीएमटीसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। पार्टी ने कहा कि भाजपा द्वारा राज्य में पारित किए गए अन्यायपूर्ण सभी कानूनों तथा अन्य जन विरोधी कानूनों को सत्ता में आने के एक वर्ष के भीतर ही रद्द कर दिया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी को कर्नाटक में याद आया दिल्ली का बटला हाउस एनकाउंटर