शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Government will organise vaccination drive at Media offices
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 मई 2021 (19:16 IST)

केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम, मीडिया संस्थानों में जाकर लगाई जाएगी Vaccine

केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम, मीडिया संस्थानों में जाकर लगाई जाएगी Vaccine - Delhi Government will organise vaccination drive at Media offices
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus vaccination) के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, केजरीवाल सरकार ने तय किया है कि पत्रकारों को उनके ऑफिस में जाकर टीकाकरण किया जाएगा। 
 
जानकारी के मुताबिक केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और प्रिंट मीडिया के दफ्तरों में जाकर वहां काम करने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। साथ इसका खर्चा स्वयं दिल्ली सरकार वहन करेगी। 
 
24 घंटे में 19832 मामले : उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19 हजार 832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 341 लोगों की मौत हो गई। 19 हजार से ज्यादा लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 12 लाख 92 हजार 867 हो गई है, जबकि रिकवर करने वालों की संख्या 11 लाख 83 हजार 93 हो गई है। राजधानी में मरने वालों का कुल आंकड़ा 18 हजार 739 हो चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
Study में खुलासा, Vaccine लगवाने वालों में संक्रमण के लक्षण कम