...तो नहीं आएगी Coronavirus की तीसरी लहर
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने शुक्रवार को कहा कि यदि सावधानी रखी जाएगी और महामारी के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे तो संक्रमण की तीसरी लहर नहीं आएगी।
राघवन ने कहा कि यदि कड़े कदम उठाए जाते हैं तो कहीं भी कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना गाइडलाइंस का राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर जितने प्रभावी तरीके से अमल किया जाएगा, तीसरी लहर की आशंकाएं भी खत्म हो जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को राघवन ने ही तीसरी लहर की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर जरूर आएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा संक्रमण के काफी मामले आ रहे हैं, अत: यह नहीं कहा जा सकता कि तीसरी लहर कब आएगी।
उन्होंने कहा था कि वैक्सीन को भी अपडेट करने की आवश्यकता पड़ेगी ताकि इस नए कोरोना स्ट्रेन से मुकाबला किया जा सके। राघवन ने कहा था कि हमें तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।