मंगलवार, 16 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi government hikes fee for PUC certificate
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (20:18 IST)

दिल्ली में पीयूसी प्रमाण पत्र के लिए बढ़ाया शुल्क, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी...

दिल्ली में पीयूसी प्रमाण पत्र के लिए बढ़ाया शुल्क, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी... - Delhi government hikes fee for PUC certificate
Delhi government hikes fee for PUC certificate : परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने लगभग 13 साल के अंतराल के बाद पेट्रोल, सीएनजी और डीजल वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाण पत्र के लिए शुल्क में वृद्धि की है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि दोपहिया और तीन पहिया वाहनों के पीयूसी प्रमाण पत्र के लिए शुल्क 60 रुपए से बढ़ाकर 80 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए कर दिया गया है। गहलोत ने कहा कि डीजल वाहनों के लिए पीयूसी प्रमाण पत्र शुल्क 100 रुपए से बढ़ाकर 140 रुपए कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शहर की वायु गुणवत्ता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी वाहनों में आवश्यक प्रदूषण मानकों को पूरा किया जाए।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
क्‍या शिवाजी ने किया था बघनखा का इस्तेमाल, लंदन के संग्रहालय ने दिया यह जवाब