स्मृति ईरानी को क्यों खाली करना पड़ा दिल्ली वाला बंगला
अमेठी संसदीय सीट से मिली थी हार
Smriti Irani news : हाल में लोकसभा चुनाव हार गईं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में 28, तुगलक क्रीसेंट स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। ईरानी ने इस सप्ताह के शुरू में यह बंगला खाली किया। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में वे अमेठी संसदीय सीट पर कांग्रेस के किशोरीलाल शर्मा से डेढ़ लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गई थीं।
उन्होंने 2019 के संसदीय चुनाव में इस सीट से जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था तब उनकी काफी चर्चा हुई थी। वे केंद्र की पिछली राजग सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं।
एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (ईरानी ने) इस सप्ताह के शुरू में अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्रियों एवं सांसदों को नई सरकार के गठन के एक महीने के अंदर सरकारी आवास खाली कर देना होता है। इनपुट भाषा Edited by: Sudheer Sharma