रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. dati madan maharaj Ashram
Written By
Last Modified: पाली , सोमवार, 18 जून 2018 (14:33 IST)

दाती महाराज बोले, भगोड़ा नहीं, भक्त हूं, मांगा सात दिन का समय

दाती महाराज बोले, भगोड़ा नहीं, भक्त हूं, मांगा सात दिन का समय - dati madan maharaj Ashram
पाली। आश्रम की युवती से बलात्कार के आरोपों में फंसे दाती महाराज ने दिल्ली क्राइम ब्रांच से 7 दिन का समय मांगा है। दाती ने कहा है कि वह भगोड़ा नहीं, भक्त है और उन्हें बालिकाओं के रहने-खाने-पीने की व्यवस्था के लिए कुछ समय चाहिए, इसीलिए उन्होंने आश्रम छोड़ा है। खबरों में बताया जा रहा है कि अगर वे पेश नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
 
क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को राजस्थान के पाली स्थित दाती आलावास स्थित आश्रम पर छापा मार चुकी है। टीम के साथ तब पीड़िता भी मौजूद थी। पीड़िता की निशानदेही पर मौका की जांच करते हुए टीम ने आश्रम से कुछ महत्वपूर्ण सबूत भी जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी दाती महाराज की खोज में अन्य जगहों पर छापेमारी कर सकती है।
ये भी पढ़ें
देह व्यापार के आरोप में भारतीय मूल के दंपति अमेरिका में गिरफ्तार