• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dati maharaj not in Pali Ashram
Written By
Last Modified: पाली , शुक्रवार, 15 जून 2018 (10:23 IST)

दाती महाराज आश्रम से फरार, रेप केस में बढ़ी मुश्किल

दाती महाराज आश्रम से फरार, रेप केस में बढ़ी मुश्किल - Dati maharaj not in Pali Ashram
पाली। बलात्कार के आरोपों से घिरे दाती महाराज गुरुवार दोपहर को अचानक आश्रम से फरार हो गए। वह कहां गए हैं इस बारे को किसी को कोई जानकारी नहीं है।
 
साकेत कोर्ट ने बलात्कार के आरोपों से घिरे दाती महाराज के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया है। सर्च वारंट जारी करने के बाद पुलिस ने दाती महाराज के आश्रमों की तलाशी भी ली।
 
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर तक दाती महाराज आश्रम में ही थे और कई लोगों से उन्होंने मुलाकात भी की।  
 
इससे पहले शनि उपासक दाती महाराज ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा था कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है। मैं न तो भागा हूं और न ही भागूंगा। जल्द ही पुलिस के सामने पेश हो जाऊंगा। गौरतलब है कि दाती महाराज पर 25 साल की एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है।
 
उन्होंने कहा कि जिस लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है वह पिछले ढाई साल से मेरे संपर्क में ही नहीं है। मैंने उस लड़की को बीसीए और एमसीए कराया था। महामंडलेश्वर की उपाधि धारण करने वाले दाती महाराज ने कहा कि इस मामले में मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं।
 
उनका आरोप है कि इस साजिश में सचिन जैन नामक व्यक्ति शामिल है, जो कि उनका भक्त रह चुका है। सचिन मुझसे लगातार पैसे मांगता था और मुझे धमकाता भी था। जैन ने मुझे बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। दाती महाराज ने कहा कि मैं डरा होता तो पैसे दे देता। सचिन जैन की भी जांच होनी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की रहने वाली 25 वर्षीय एक लड़की ने दाती महाराज पर बलात्कार का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि दो साल पहले उसके साथ आश्रम में दुष्कर्म हुआ। वह वहां से भागकर अपने घर पहुंची और माता-पिता को पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।
 
ये भी पढ़ें
एफबीआई के निशाने पर थे डोनाल्ड ट्रंप, जेम्‍स कोमी उठाना चाहते थे सख्‍त कदम