शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shani upasak Dati Maharaj ShanDham Police
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जून 2018 (15:15 IST)

शनि उपासक दाती महाराज फंसे, यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

शनि उपासक दाती महाराज फंसे, यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज - Shani upasak Dati Maharaj ShanDham Police
नई दिल्ली। नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित प्रसिद्ध शनिधाम मंदिर के संस्थापक संत दाती महाराज के खिलाफ उनकी एक महिला शिष्य की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

महिला शिष्य का आरोप है कि दो साल पहले शनि धाम मंदिर के भीतर उसका यौन उत्पीड़न किया गया है। दाती महाराज के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो वर्ष पूर्व दाती महाराज ने मंदिर के भीतर ही उसके साथ बलात्कार किया और किसी को इस बारे में नहीं बताने की धमकी भी दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राजस्थान बोर्ड 10th Result घोषित