राजस्थान बोर्ड 10th Result घोषित
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर द्वारा 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज यानी सोमवार दोपहर 3.15 बजे घोषित कर दिया गया।
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। खबरों के मुताबिक लड़कों का पास प्रतिशत 80.06% रहा है, वहीं लड़कियों 79.05 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। दोपहर 3.15 पर नतीजे घोषित किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 15 से 26 मार्च तक चली थीं। इस बार करीब 11 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।