• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona also increased in Gujarat, 654 new cases came in 24 hours, 1155 cases in Tamil Nadu
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (23:46 IST)

गुजरात में भी बढ़ा Corona, 24 घंटे में आए 654 नए केस, तमिलनाडु में 1155 मामले

गुजरात में भी बढ़ा Corona, 24 घंटे में आए 654 नए केस, तमिलनाडु में 1155 मामले - Corona also increased in Gujarat, 654 new cases came in 24 hours, 1155 cases in Tamil Nadu
नई दिल्ली। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड​​​​-19 के 654 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,31,732 हो गई, जबकि मृतक संख्या 10,118 पर अपरिवर्तित रही। दूसरी ओर, तमिलनाडु में 1155 नए मामले सामने आए हैं। अन्य राज्यों में भी कोरोना मामलों की संख्‍या बढ़कर आ रही है। 
 
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 8,18,652 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिनमें शुक्रवार को ठीक हुए 63 व्यक्ति शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में 2,962 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 17 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 8.94 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से 1.88 लाख दिन के दौरान दी गईं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए। केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3 है।
 
जम्मू-कश्मीर में 123 मामले : इस बीच, श्रीनगर से प्राप्त सूचना के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 123 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,290 हो गई। वहीं दो और व्यक्तियों की मौत होने से केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 4,528 हो गई। 
 
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से 58 जम्मू संभाग से और 65 केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर संभाग से सामने आए। जम्मू कश्मीर में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,337 है। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 3,35,425 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
तेलंगाना में 311 केस : हैदराबाद से प्राप्त खबर के अनुसार तेलंगाना में कोविड-19 के 311 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,81,898 हो गई, जबकि दो और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,027 हो गई।
 
एक बुलेटिन के अनुसार 222 लोग संक्रमण से ठीक हुए जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,74,221 हो गई। उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,650 है।
 
तमिलनाडु में 1155 : इस बीच चेन्नई से प्राप्त खबर के अनुसार तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,155 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,48,045 हो गई। बुलेटिन के अनुसार 11 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 36,776 हो गई।
राज्य में नए संक्रमण की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम रही। पिछले 24 घंटे में 603 लोगों को संक्रमणमुक्त होने पर छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 27,03,799 हो गई। वर्तमान समय में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,470 है। 
 
मध्यप्रदेश में 77 मामले : मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 77 नए मामले सामने आए और प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,93,965 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है। अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,533 है। वर्तमान में केवल 407 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
केरल में 2,676 केस : केरल, आंध प्रदेश और पुडुचेरी में शुक्रवार को कोविड-19 के क्रमश: 2,676, 166 और 17 नए मामले सामने आए, जबकि पहले दो राज्यों में क्रमश: 353 और दो मरीजों की जान गई, जबकि पुडुचेरी में किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।
ये भी पढ़ें
पंजाब में CM चन्नी का बड़ा ऐलान, पुलिसवालों को हर साल मिलेगा 13 माह का वेतन