कोरोना के बीच आई नई बीमारी, इसराइल में मिला 'फ्लोरोना' का पहला केस
एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से जूझ रही है। इस बीच इसराइल में एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। यहां फ्लोरोना (Florona) का पहला मामला दर्ज किया गया है। यह नई बीमारी यहां बच्चे को जन्म देने आई एक गर्भवती महिला में पता चली है।
खबरों के अनुसार, इसराइल की एक गर्भवती महिला को फ्लोरोना से संक्रमित पाया गया है। यह कोरोना और इंफ्लूएंजा का दोहरा संक्रमण है। इस पहले मामले के बारे में अरब न्यूज ने ट्वीट कर जानकारी दी है। हालांकि इसराइल स्वास्थ्य मंत्रालय अभी भी इस मामले के बारे में ज्यादा स्टडी कर रहा है।
गौरतलब है कि इसराइल में भी कोरोना मामलों में तेजी आई है। इसे देखते हुए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। कोरोना को तेजी से फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। यहां के वृद्ध सेवा सेंटर में बुजुर्गों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।
File photo