शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Highest number of corona cases in Delhi after May 22
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (22:00 IST)

दिल्ली में 22 मई के बाद सबसे ज्यादा Corona केस

दिल्ली में 22 मई के बाद सबसे ज्यादा Corona केस - Highest number of corona cases in Delhi after May 22
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirua) का डर बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 22 मई के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1796 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा 22 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण की दर बढ़कर 2.44 हो गई है। 
 
बच्चों के टीकाकरण की तैयारी : टीकों की खुराक एकत्र करने से लेकर बाल रोग विशेषज्ञों को तैयार रखने तक, दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों पर तीन जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, भारत के महापंजीयक के आंकड़ों के अनुसार इस श्रेणी में टीकाकरण के लिए समूह का आकार 10 लाख है।
 
एलएनजेपी अस्पताल और दिल्ली में अन्य चिकित्सा केन्द्र के अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को कोविड टीका लगाने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार है। बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और वहां भी व्यवस्था की जा रही है।
 
एक जनवरी से होगा पंजीकरण : अधिकारियों ने कहा कि 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे और उनके लिए टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से कोविड-19 के खिलाफ किशोरों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी चल रही है।
 
निजी अस्पतालों में इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। डॉक्टरों ने माता-पिता से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया, ताकि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।
 
मेडिकल स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस, फोर्टिस हेल्थकेयर ग्रुप में ग्रुप हेड डॉ. विष्णु पाणिग्रही ने कहा कि वायरस का ओमिक्रोन स्वरूप लोगों को संक्रमित कर रहा है और यह फैल रहा है, लेकिन जिन लोगों को टीका लगाया गया है। वे बड़े पैमाने पर ‘एसिप्टोमेटिक’ हैं और जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की अधिक आवश्यकता है। इसलिए, लोगों से अपील करूंगा कि वे मास्क पहनें, और पात्र होने पर जल्द से जल्द टीका लगवाएं।
 
3 जनवरी से होगा टीकाकरण : तीन जनवरी से शुरू होने वाले किशोरों के टीकाकरण की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वसंत कुंज, शालीमार बाग और ओखला में फोर्टिस इकाइयां स्वास्थ्य सेवा समूह के टीकाकरण केंद्र होंगे। मैक्स हेल्थकेयर ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा, मैक्स अस्पताल, साकेत और कुछ अन्य इकाइयां किशोरों के समूह के लिए टीकाकरण अभियान का हिस्सा होंगी।
ये भी पढ़ें
ईज़ीमेडिको को सर्वश्रेष्ठ उद्यम का पुरस्कार