शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Conspiracy of big terror attack on Republic Day
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (09:32 IST)

रिपब्लिक डे पर बड़े आतंकी हमले की रची थी साजिश, गिरफ्‍त में आए जैश के दो आतंकी

रिपब्लिक डे पर बड़े आतंकी हमले की रची थी साजिश, गिरफ्‍त में आए जैश के दो आतंकी - Conspiracy of big terror attack on Republic Day
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में जैश ए मोहम्मद के दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के वाकुरा और बाटापोरा निवासियों अब्दुल लतीफ गनी (29) ऊर्फ उमैर ऊर्फ  दिलावर और हीलाल अहमद भट (26) को गिरफ्तार किया गया है।

विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त पीएस कुश्वाह ने बताया कि सैन्य खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नगर के एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग आ-जा रहे हैं। इसी आधार पर 20-21 जनवरी की दरमियानी रात के  दौरान दिलावर को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला था कि दिलावर किसी से मिलने के लिए राजघाट जाने वाला है। उसी के आधार पर बलों की तैनाती कर संदिग्ध सामग्री के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दिलावर के पास से .32 बोर की पिस्तौल और 26 कारतूस मिले हैं। जेईएम कमांडरों के तीन स्टांप और अन्य चीजें भी मिली हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को दिलावर की पहचान करने में कुछ महीने का वक्त लगा। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों के लिए दिल्ली में कई जगहों की रैकी करने वाले भट को बांदीपोरा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे जैश के सदस्य हैं और दिलावर आतंकी संगठन का गांदेरबल जिला कमांडर है।
ये भी पढ़ें
रतन टाटा की ड्रीम कार नैनो को अप्रैल में कहा जा सकता है अलविदा, नहीं बन पाई भारतीय परिवारों की पसंद