मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DGP Dilbagh Singh's statement on terrorism
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (11:38 IST)

बारामूला जम्मू-कश्मीर का पहला जिला, जहां कोई आतंकी जिंदा नहीं, DGP का बयान

बारामूला जम्मू-कश्मीर का पहला जिला, जहां कोई आतंकी जिंदा नहीं, DGP का बयान - DGP Dilbagh Singh's statement on terrorism
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई अभियान चलाए हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। बारामूला वह पहला जिला बन गया है जहां कोई जिंदा आतंकवादी नहीं है। जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आज की तारीख में बारामूला में कोई आतंकी जिंदा नहीं है।

जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि बारामूला जिले में बुधवार को हुए ऑपरेशन में 3 आतंकवादी ढेर कर दिए गए और उसके बाद बारामूला कश्मीर का पहला जिला बन गया है, जिसमें आज की तारीख में कोई भी आतंकवादी जीवित नहीं है।

बुधवार को बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हुए थे। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई और इसके बाद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को मार गिराया।

गौरतलब है कि आतंक प्रभावित बारामूला जिले में ही साल 2016 में आतंकियों ने उड़ी के सैन्य कैंप पर हमला किया था। इस हमले में सेना के 16 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के कई टेरर लांच पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों का खात्मा किया था।
ये भी पढ़ें
अब SBI के ग्राहकों को मिला यह अधिकार, तय कर सकेंगे ATM की लिमिट...