रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big Terror plot failed by ATS
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 जनवरी 2019 (13:36 IST)

बड़ी आतंकी साजिश को ATS ने किया नाकाम, आईएसआईएस से संबंध रखने वाले 9 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

Big Terror plot
मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। ATS ने इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने और आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में लगे 9 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है।


ATS के अनुसार ये सभी लोग किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार युवकों के पास से केमिकल पावडर, एसिड पावडर, धारदार हथियार, हार्ड ड्राइव, मोबाइल फोन, सिम कार्ड जब्त किए हैं। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई थी कि आखिर ये कहां-कहां आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे।

ATS के मुताबिक उन्हें बहुत पहले से युवकों पर शक था, इसलिए एक से ज्यादा टीमें कई हफ्तों से युवकों पर नजरें रखे हुई थी। आतंकी साजिश और उनकी अवैध गतिविधियों की सूचना पुख्ता होने के बाद सोमवार रात को एक साथ ही औरंगाबाद और ठाणे में सभी के घरों में छापा मारकर तलाशी ली गई।

सभी 9 युवकों को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ भादंवि की धारा 120बी के साथ आतंकी कानून यूएपीए की धाराएं भी लगाई गई हैं।