सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosives found in Maharashtra's Palghar
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (11:21 IST)

सनातन संस्था पर फिर उठे सवाल, कार्यकर्ता के घर से एटीएस ने बरामद किए 8 देसी बम

Explosives found in Maharashtra's Palghar
मुंबई। महाराष्ट्र में पालघर जिले के नल्लासोपारा में गुरुवार रात सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला। संदेह है कि यह आरडीएक्स है। 
 
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को ही ये छापेमारी की गई। एटीएस सूत्रों की मानें तो सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत के घर से 8 देसी बम मिले हैं, तो वहीं घर के पास ही दुकान पर बम बनाने की सामग्री मिली है।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोटक के बारे में सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र एटीएस और पालघर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, फारेंसिक टीम बुलाई गई है और हम संबंधित पदार्थ का विश्लेषण कर रहे हैं कि क्या वह आरडीएक्स है। 

उल्लेखनीय है कि एटीएस टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार वैभव को ट्रैक कर रही थी और गुरुवार शाम को रेड की गई तो उस वक्त वैभव घर में ही थे।