रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Google UIDAI mobile phone user helpline number
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अगस्त 2018 (14:42 IST)

स्मार्ट फोन में जुड़ा है आधार हेल्पलाइन तो तुरंत करें ये काम

स्मार्ट फोन में जुड़ा है आधार हेल्पलाइन तो तुरंत करें ये काम - Google UIDAI mobile phone user helpline number
महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सुरक्षा सेल ने देर शाम परामर्श जारी किया है कि अगर यूआईडीएआई के नाम से कोई नंबर अपने आप मोबाइल फोन में जुड़ जाए तो इसे डिलीट किया जाए।

कुछ मोबाइल फोनों में उपयोगकर्ता की मंजूरी के बिना आधार हेल्पलाइन नंबर पहले से सेव होने को लेकर जनाक्रोश के बीच गूगल ने रात एंड्रायड फोनों के ‘सेटअप विजार्ड’ में पुराना यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर और 112 हेल्पलाइन नंबर ‘गलती से’ लोड हो जाने पर माफी मांगी।

गूगल ने कहा कि नंबरों को फोन से डिलीट किया जा सकता है। उसने इस दिक्कत को खत्म करने का भी वादा किया। (वार्ता)