• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress questions on terrorist attacks in jammu kashmir
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (10:00 IST)

जम्मू-कश्मीर में 7 माह में 6 आतंकी हमले, कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

army operation
नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल 4 जवानों की मौत होने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशान साधा और कहा कि 7 माह में 6 आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को खारिज करते हैं। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि देश अब जवाब चाहता है। ALSO READ: डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, 1 कैप्टन समेत 4 जवान शहीद
 
खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमले की बुरी खबर मिली। 4 बहादुर जवान और एक अधिकारी शहीद हो गए।
 
उन्होंने कहा कि सात महीनों में छह आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को खारिज करते हैं। देश जवाब चाहता है। सिर्फ नारों से देश नहीं चला करते।
 
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार तड़के मौत हो गई।
 
राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर, 1 किलो बीज की कीमत है ऑडी और बीएमडब्ल्यू से भी ज्यादा