गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu encounter continues between security forces and terrorists in doda
Last Modified: जम्मू , सोमवार, 15 जुलाई 2024 (23:25 IST)

डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, सेना ने पूरे इलाके में की घेराबंदी

डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, सेना ने पूरे इलाके में की घेराबंदी - jammu encounter continues between security forces and terrorists in doda
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि देसा वन क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। प्रवक्ता ने आज रात एक बयान में कहा कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
सुरक्षा सूत्रों ने हालांकि बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे भागवा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद संक्षिप्त मुठभेड़ हुई।
 
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल को इलाके में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी कुछ देर तक चली। उन्होंने बताया कि इलाके की तलाशी रात के लिए रोक दी गई है और मंगलवार सुबह फिर से शुरू की जाएगी। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
32 सप्ताह की गर्भवती महिला को मिली अबॉर्शन की इजाजत, जानिए क्‍या है वजह...