शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 terrorists killed as army foils infiltration bid along LoC in J&Ks Keran sector
Last Modified: जम्‍मू , रविवार, 14 जुलाई 2024 (20:49 IST)

J&K : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

army operation in anantnag
कश्‍मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्‍टर में LOC को पार कर इस ओर आने की कोशिश कर रहे 3 पाक परस्‍त आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया। अंतिम समाचार मिलने तक बाकी के घुसपैठियों से गोलीबारी जारी थी। इस बीच रियासी के पौनी इलाके में आतंकी देखे जाने के बाद चलाया गया तलाशी अभियान अभी जारी था।
 
सेना ने बताया कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी पर आज घुसपैठ की कोशिश की गई। सेना के जवानों ने इस कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। इनके पास से हथियार और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज केरन सेक्टर, कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। 
 
इस बीच रियासी जिले के तहसील पौनी के सुदीनी क्षेत्र के जंगलों में सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। ग्रामीणों ने शनिवार रात को सुदीनी क्षेत्र में संदिग्ध देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी थी।
 
इसके बाद जिला पुलिस और सेना के जवान आतंकियों की तलाश के लिए सुदीनी के जंगलों में पहुंच गए थे। सुरक्षा बलों की तरफ से आतंकियों की लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सुदीनी क्षेत्र 9 जून को कंडा और चंडी मोड़ के बीच तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले वाले स्थान से 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है।
ये भी पढ़ें
6 घंटे पहले भेजा QR कोड, रिस्टबैंड, जानिए अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को कैसे मिली एंट्री