Kulgam encounter: आतंकवादियों ने अलमारी को बना रखा था बंकर, जांच में हुआ खुलासा
Kulgam encounter: गत दिनों जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में हुई 2 मुठभेड़ों में 6 आतंकवादी मारे गए और 2 जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ के बाद मोदरगाम (Modergam) मुठभेड़ स्थल से 2 आतंकवादियों के शव बरामद किए गए जबकि चिन्नीगाम (Chinnigam) में रविवार को 4 आतंकवादियों के शव बरामद किए गए। इस मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो (para commando) समेत 2 सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं।
4 आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे : मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के 2 गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। चिन्निगाम में मारे गए 4 आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने एक अलमारी के अंदर बंकर बनाया था वहीं आतंकवादियों को पनाह देने में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बताया कि मोदरगाम में पहली मुठभेड़ में 1 सैनिक शहीद हो गया। कुलगाम के चिन्नीगाम में दूसरी मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में एक सैनिक भी शहीद हो गया। उनके अनुसार मारे गए सभी आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि उनमें से 1 हिज्बुल का स्थानीय कमांडर था।
पैरा कमांडो और लांसनायक प्रदीप नैन मोदरगाम में मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। 1 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राजकुमार फ्रिसल क्षेत्र के चिन्निगाम गांव में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ। एक अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल कुलगाम के अंदरुनी इलाकों में थे और राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर थे। पुलिस और अन्य एजेंसियां कड़ी निगरानी रख रही हैं। यह सफलता उसी का नतीजा है।
Edited by: Ravindra Gupta