गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter at two places in Kulgam
Last Updated :श्रीनगर , रविवार, 7 जुलाई 2024 (00:20 IST)

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 2 जगहों पर मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 2 जगहों पर मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर - Encounter at two places in Kulgam
Encounter at two places in Kulgam : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को मुठभेड़ में कम से कम 4 आतंकवादी मारे गए और 2 सैनिक शहीद हो गए। जिले में 2 जगहों पर मुठभेड़ हुई। कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अब भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किये जा सके हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है।
मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वीके बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा, कुछ शव (आतंकवादियों के) देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी समाप्त नहीं हुई है। बिरधी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक नहीं बल्कि जिले के अंदरुनी इलाकों में है।
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियान जारी हैं और सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाकों की कड़ी घेराबंदी की है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में बारिश ने ली 13 की जान, बिहार से असम तक हाल बेहाल