बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army's reply to Rahul Gandhi's allegations
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (07:30 IST)

अग्निवीरों को आर्थिक सहायता पर राहुल गांधी के आरोपों पर भारतीय सेना ने दिया जवाब

Rahul Gandhi
Indian Army's reply to Rahul Gandhi's allegations : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्निवीर’ की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद के भीतर झूठ बोला। उन्होंने कहा कि सिंह को संसद, देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए।
 
गांधी ने पंजाब के एक दिवंगत अग्निवीर अजय सिंह के पिता का वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली, जबकि सरकार ने जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद दिए जाने की बात संसद में कही है।
कांग्रेस नेता गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, संसद में मैंने अपने भाषण में कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है! लेकिन जवाब में रक्षामंत्री सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला। उन्होंने कहा कि उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है। गांधी ने कहा, रक्षामंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।
 
अग्निवीर को मोदी सरकार शहीद का दर्जा नहीं देती : नेता प्रतिपक्ष गांधी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने दावा किया था कि अग्निवीर को मोदी सरकार शहीद का दर्जा नहीं देती तथा उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता।
इस पर रक्षामंत्री सिंह ने गांधी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया था और कहा था, हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।
क्या बोली भारतीय सेना : भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट से पता चला है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को 98.39 लाख रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।
 
कुल 1 करोड़ 65 लाख रुपए मिल जाएंगे : भारतीय सेना ने कहा कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपए की सहायता राशि और अन्य लाभ अभी अटका हुआ है, जिसे पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस तरह से उन्हें कुल 1 करोड़ 65 लाख रुपए मिल जाएंगे। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour